Rajasthan News: देश के पहले गांव का क्या नाम है? अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते तो ये खबर आप ही के लिए है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे अकली गांव को केंद्र सरकार 'देश का प्रथम गांव' कहती है. यह वही गांव है जिसने 1965 और 1971 के युद्धों में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों को धूल चटाई थी. लेकिन, आजादी के 75 साल बाद भी इस राष्ट्रप्रेमी गांव के हालात बदहाली की कहानी बयां करते हैं. यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. न सड़कें हैं, न पर्याप्त बिजली, न चिकित्सा, और न ही बेहतर शिक्षा. विकास के तमाम दावों के बीच, अभावों से जूझते ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं. हालांकि, जन्मभूमि और देशप्रेम के कारण कुछ परिवार आज भी डटकर सीमा की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं #rajasthan #barmer #latestnews #viralvideo #aklivillage