भालू ने संत पर किया हमला, पड़ोसी ने बचाई जान

  • 2:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में भालू (Bear) के हमसे संत घायल हो गए. स्थानीय निवासी सत्यनारायण के मुताबिक संत हितेश्वनान्द पिछले 15 सालों से भैरू दरवाजा के नजदीक दादूपंथी समाज की छतरी जमात के आश्रम पर रह रहे हैं. रविवार (29 सितंबर) की रात आश्रम की लाइट खराब होने के चलते संत आश्रम पर बनी छतरी में सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक एक भालू रणथंभौर (Ranthambore) के जंगलों (Forest) से निकलकर आश्रम में आ गया और छतरी में सो रहे संत हितेश्वनान्द पर हमला कर दिया.भालू के हमले में संत बुरी तरह से घायल हो गया.

संबंधित वीडियो