Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोक्षधाम में नारायण बली की रस्म के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हमले में घायल चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।