भरतपुर बंध बारैठा क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरकारी कार्रवाई को खुली चुनौती देने लगे हैं. हालात यह हैं कि वन विभाग और सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमले से भी वे पीछे नहीं हट रहे. कोट की पुलिया पर अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए लगाए गए. अस्थायी नाके पर रात हुई घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. #securityforces #bharatpur #rajasthantopnews #crimenews