Bharatpur में Security Forces पर पथराव, वाहन में तोड़फोड़ | Rajasthan Top News | Crime News

  • 6:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2025

भरतपुर बंध बारैठा क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरकारी कार्रवाई को खुली चुनौती देने लगे हैं. हालात यह हैं कि वन विभाग और सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमले से भी वे पीछे नहीं हट रहे. कोट की पुलिया पर अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए लगाए गए. अस्थायी नाके पर रात हुई घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. #securityforces #bharatpur #rajasthantopnews #crimenews

संबंधित वीडियो