Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में आज का दिन बेहद खास बन गया. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA बने प्रमोद जैन भाया ने नवनिर्वाचित विधायक पद की शपथ ले ली है. भाया को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में शपथ दिलाई. इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में भी MLAs की संख्या भी 200 हो गई है. #RajasthanPolitics #PramodJainBhaya #RajasthanNews #VasudevDevnani #RajasthanVidhanSabha #Congress #Anta #BaranNews #Jaipur #OathCeremony #HindiNews #RajasthanCongress