Bhilwara MLA Viral Video: विधायक Gopichand Meena ने ढोल वाले को मारी लात, Viral Video पर दी सफाई!

  • 11:02
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Rajasthan Top News: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विधायक बाइक रैली के दौरान एक ढोल बजाने वाले को लात मारते हुए नज़र आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और विधायक के इस शर्मनाक बर्ताव पर चौतरफा आलोचना हो रही है। देखें कैसे विधायक ने सरेआम ढोल वाले को हटान के लिए लात का इस्तेमाल किया।

संबंधित वीडियो