भीलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांगवा सरपंच के आवास पर हुए झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों पक्ष कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। शास्त्री समाज ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह पूरा मामला सांगवा गांव में पट्टा विवाद को लेकर शुरू हुआ, जिसने अब हिंसक रूप ले लिया है और राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।