Bhiwadi Murder: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक और सनसनीखेज मर्डर सामने आया है. यहां पर पत्नी अपने पति की हत्या करने के बाद जीजा के साथ फरार हो गई है. मृतक युवक बिहार का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में रह रहा था. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. फिलहाल पुलिस फरार पत्नी और उसके जीजा की तलाश में जुटी हुई है.