किडनी कांड पर बड़ा एक्शन अस्पताल को सीज करने की प्रक्रिया शुरू

Jhunjhunu Kidney Case: झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल (Dhankhar Hospital) में किडनी कांड में नया अपडेट सामने आया है. जिस महिला की खराब के बजाय सही किडनी निकाली गई थी. उस महिला की हालत बिगड़ गई है. इसके बाद परिजन महिला को बीकानेर (Bikaner) लेकर रवाना हो गए. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही से चार जिंदगी खराब हो गई. वहीं, जिला प्रशासन ने धनखड़ अस्पताल (Hospital) को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST