कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित श्रीराम कथा और गो माता महाउत्सव के मंच से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने कोटा में गो अभयारण्य बनाए जाने की घोषणा की, जिसे राजस्थान में गो संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौ सेवा और गौ माता के संरक्षण का संदेश इस कथा के माध्यम से देशभर में जा रहा है.