राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर के जय महल पैलेस में आयोजित 27वें विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बेहद खास और 100 साल पुरानी '1925 रोल्स रॉयस फैंटम' (Rolls-Royce Phantom) की सवारी की और प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया।