Panchayati Raj institution elections in Rajasthan: राजस्थान में आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया में बड़ा और अहम बदलाव किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कि इस बार पंच और सरपंच पदों के चुनाव बैलेट यानी मतपत्र से कराए जाने का निर्णय लिया है जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे. इस संबंध में आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत गाइडलाइन भेज दी है और चुनावी तैयारियां उसी के अनुरूप करने के निर्देश दिए गए हैं. #RajasthanPanchayatChunav #PanchayatElection2026 #SarpanchChunav #RajasthanNews #ElectionUpdate #BigChange #PanchayatElectionRules #BreakingNewsRajasthan #RajasthanPolitics #ElectionCommission