झीलों की नगरी उदयपुर में स्थित 'बागौर की हवेली' सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि रहस्यों और इतिहास का एक जीता-जागता दस्तावेज है। 250 साल पुरानी इस हवेली के बारे में कई किंवदंतियाँ मशहूर हैं, कोई यहां बेशुमार खजाना छिपे होने की बात करता है, तो किसी को यहां की गलियों में अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं।