चुनाव से पहले Congress को बड़ा झटका, नागौर से पूर्व सांसद Jyoti Mirdha बीजेपी में शामिल

  • 3:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2023
नागौर (Nagore) से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) BJP में शामिल हो गई हैं. दिल्ली (Delhi) में BJP के मुख्यालय में ज्योति ने BJP जॉइन की. ज्योति मिर्धा राजस्थान (Rajasthan) के मारवाड़ इलाके से आती हैं. वो यहां के चर्चित सियासी परिवार से हैं. वो कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा (Nathuram Mirdha) की पोती हैं. माना जा रहा है कि ज्योति के रूप BJP को नागौर सीट पर एक तगड़ा उम्मीदवार मिल गया है. #jyotimirdha #rajasthannews #congress #bjp #rajasthanelection2023

संबंधित वीडियो