जैसलमेर को बड़ी सौगात, 22 करोड़ से बदलेगी गड़ीसर झील की तस्वीर

  • 5:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
Rajasthan Tourism: गड़ीसर झील (Gadisar Lake) जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और इसी कड़ी में स्वर्णनगरी के पर्यटन में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. गोल्डन सिटी जैसलमेर (Golden City Jaisalmer) के गड़ीसर झील पर सैलानियों और स्थानीय निवासियों को कई सुविधाओं के साथ नए पर्यटन स्थल की झलक दिखेगी. दरअसल इस ऐतिहासिक झील की हालत काफी जर्जर है लेकिन अब इसके रख-रखाव और पुर्ननिर्माण के लिए काम किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस झील के कायाकल्प के लिए लगभग 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाने वाले हैं झील के सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी (Chotu Singh Bhati) ने किया देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो