Bikaner wedding mayra: बीकानेर के नोखा में दो मामा ने मिलकर भांजों की शादी में करीब 2 करोड़ रुपए का मायरा भरा. 1 नवंबर की शाम को नोखा में गिरधारी और जगदीश गोदारा के बच्चों की शादी में मायरा की रस्म हुई. सीनियाला गांव के निवासी भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों की शादी में रस्म निभाई. इसमें एक करोड़ 11 लाख नगद, सवा किलो चांदी और 31 तौला सोना भी दिया. सोना और चांदी की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है. मायरे का वीडियो सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय़ बना हुआ है. वहीं, लोगों ने इसे यादगार पल भी बताया. #bikaner #weddingmayra #videoviral #rlp #hanumanbeniwal