Bikaner News : Environmental Protection की अनोखी पहल, घरों में लगाये जा रहे Biogas Plant

  • 11:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

बीकानेर जिले (Bikaner District) की भज्जू तहसील में एक NGO ने इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करते हुए लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कई पहल की हैं. इस NGO ने पर्यावरण (Environment) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनोखी शुरुआत की है, जिसमें किसानों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया गया है. बीकानेर के बू क्षेत्र में उमुल सीमांत द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में बायोगैस प्लांट्स लगाए गए हैं. इन प्लांट्स से न केवल LPG पर होने वाला खर्च खत्म हुआ है, बल्कि गांव में लकड़ी के जलाने से पेड़ भी बचने लगे हैं. महिलाएं अब धुएं से निजात पा चुकी हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है. इसके अलावा, बायोगैस का इस्तेमाल होने से समय की भी बचत हो रही है और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इस पहल ने पेड़ो की कटाई को भी रोक दिया है और गांव में रहने वाली महिलाओं की जीवनशैली को बेहतर बना दिया है.

संबंधित वीडियो