NDTV ने चूरू(Churu) जिले के सरदारशहर तहसील के राजकीय उप जिला अस्पताल का देर रात रियलिटी चेक किया। यह अस्पताल शहरी क्षेत्र के अलावा करीब 400 गांवों के मरीजों के लिए इलाज का मुख्य केंद्र है। सरकारी दावों के बीच, हमारी टीम ने पाया कि हकीकत कुछ और ही है। मरीजों ने बताया कि व्यवस्थाओं में कुछ सुधार तो हुआ है, लेकिन कई बड़ी समस्याएं अभी भी जस की तस हैं।