Jodhpur Crime News: जोधपुर शहर पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल रहा है । पिछले सात हफ्ते के अंदर यहाँ लगातार दो फायरिंग की घटनाएँ हुई है । तेरह अगस्त को फायरिंग में एक छात्रा घायल हुई और सोलह अगस्त को स्टेडियम सिनेमा इलाके में गैंग वार से दहशत फैल गई । पुलिस ने स्टेडियम सिनेमा इलाके में हुई फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । #jodhpurcrimenews #crimenews #latestnews #jodhpurfiring