Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित 'द पैलेस स्कूल' को आज तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने न सिर्फ स्कूल प्रशासन, बल्कि पूरे शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस स्कूल को निशाना बनाया गया है. इसी साल जून और जुलाई में भी इसी तरह की धमकियां आ चुकी हैं. हालांकि हर बार यह सिर्फ अफवाह साबित होती है. #jaipur #bombthreats #jaipurbombthreats #latestnews #viralvideo