आज जयपुर अपना 298वां स्थापना दिवस मना रहा है! इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुरवासियों को बधाई दी और गुलाबी नगर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा जयपुर को बसाने के दूरदर्शी कार्य की सराहना की और जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। इस वीडियो में देखें जयपुर स्थापना दिवस समारोह की झलकियां, स्टैच्यू सर्किल की मनमोहक रोशनी और दीया कुमारी का पूरा संबोधन। जानें कैसे जयपुर सदियों से कला, संस्कृति, व्यापार और आध्यात्म का केंद्र बना हुआ है।