Jaipur Foundation Day: 298 साल पहले रचा इतिहास, कैसे बनी ‘गुलाबी नगरी’ दुनिया की पहली प्लान्ड सिटी?

  • 24:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2025

Jaipur Foundation Day: राजस्थान की राजधानी जयपुर का आज जन्मदिन है. जयपुर को बसे आज पूरे 298 वर्ष पूरे हो चुके हैं. जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 18 नवंबर 1727 को इस शहर की नींव रखी. शहर का नक़्शा उनकी दूरदृष्टि सोच को दर्शाता है. जयपुर का गौरवशाली और ऐतिहासिक इतिहास रहा है जिसे ये आज भी संजोए हुए हैं. जिसकी झलक आज हर प्राचीर, ऐतिहासिक इमारतों, शाही किलों और बाजारों में देखी जा सकती है. यह शहर भारतीय वास्तुकला के सिद्धांतों पर आधारित है. इसी वजह से इसे दुनिया का पहला सुनियोजित शहर माना जाता है. शहर का ग्रिड पैटर्न, चौड़ी सड़कें और 9 वर्गाकार ब्लॉक इसे अनोखा बनाते हैं.

संबंधित वीडियो