जयपुर पुलिस ने मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मानसरोवर, शिप्रा पथ, महेश नगर और मुहाना इलाकों में लगभग 150 से ज्यादा बुलेट बाइक के तेज आवाज वाले साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया गया। डीसीपी साउथ राजर्षि राज के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया ताकि अशांति फैलाने वाले और स्टंट करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस ने युवाओं को कानून का पालन करने और सड़क सुरक्षा नियमों का सम्मान करने का संदेश दिया। इस कार्रवाई में जब्त किए गए साइलेंसर को ध्वस्त किया गया और चालान भी किए गए। देखें जयपुर पुलिस के इस विशेष अभियान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और जानें पूरी खबर।