Hanumangarh Protest: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। किसानों को डर है कि यह फैक्ट्री उनके खेतों को बंजर कर देगी, भूजल स्तर गिरा देगी और पानी को प्रदूषित कर देगी, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। ग्रामीण डेढ़ साल से फैक्ट्री के विरोध में धरने पर बैठे थे, लेकिन रात को पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें हटा दिया और 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। #HanumangarhProtest #EthanolFactory #FarmersProtest #RajasthanNews #Tibi #PoliceAction #InternetShutdown #EnvironmentalProtest #RuralAgitation #ndtvrajasthan