Rajasthan News: अनमोल को वापस भारत लाना राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि उसकी आपराधिक कुंडली का सबसे बड़ा हिस्सा राजस्थान से जुड़ा है. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों—जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के थानों में 21 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस ने उस पर ₹1,00,000 का इनाम भी घोषित कर रखा है.