भीलवाड़ा के रायला गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया, बल्कि दो बेटियां हैं। ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगा है, जिसमें ससुर और अन्य सदस्य शामिल हैं। इतना ही नहीं, विवाहिता की दोनों बेटियों से भी मारपीट की गई। मारपीट का यह दिल दहला देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित विवाहिता का अस्पताल में उपचार हुआ, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई। पीड़िता की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।