18 नवंबर 1727 को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने एक ऐसे शहर की नींव रखी थी जो आगे चलकर दुनिया भर में 'गुलाबी नगरी' (Pink City) के नाम से मशहूर हुआ। आज जयपुर अपना 298वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस वीडियो में देखिए जयपुर के इतिहास, वास्तुशास्त्र और आधुनिक चुनौतियों की पूरी कहानी।