Jaipur News: जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र के नागतलाई इलाके में मंगलवार शाम को दो बच्चों की कार में लाश मिली. उनकी पहचान अनस (8 वर्ष) और अहसान (5 वर्ष) के रूप में हुई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते गाड़ी में बंद हो गए होंगे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि बच्चों की हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चों के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सवाई मानसिंह अस्पताल में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है. परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं. #jaipur #latestnews #rajasthan #hospital