Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक गांव में एक बच्चे की अपने ही घर पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई. एक बच्चा स्कूल से लौटने के बाद घर पर अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था. खेल के दौरान अचानक बच्चे की टाई एक खूंटी से फंस गई. बच्चे ने टाई को निकालने की कोशिश की लेकिन टाई निकलने की जगह और खिंचती चली गई और बच्चे की गर्दन जकड़ गई और उसका दम घुट गया.