Bikaner News : जानिए Saraswati River का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

  • 11:09
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

सरस्वती नदी (Saraswati River) भारतीय उपमहाद्वीप की एक प्राचीन नदी है, जिसका उल्लेख वैदिक ग्रंथों में मिलता है. यह नदी हिमालय से निकलकर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) से होती हुई अरब सागर में कच्छ की खाड़ी में मिलती थी. लगभग 5,000 साल पहले टेक्टोनिक परिवर्तन के कारण यह नदी लुप्त हो गई. इसके अवशेष और भूगर्भीय प्रमाण आज भी बीकानेर और अन्य क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जो इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं. सरस्वती नदी को भारतीय संस्कृति में पवित्र और ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है. इसके पानी का सेवन करके ऋषियों ने वेद रचे, और इस नदी ने प्राचीन सभ्यता और कृषि, जल आपूर्ति, और व्यापार में योगदान दिया. आज भी सरस्वती नदी के अवशेष और इसके इतिहास का महत्व जीवित हैं.

संबंधित वीडियो