Monsoon 2025: Bharatpur में Heavy Rain ने मचाई तबाही

  • 9:57
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

 Monsoon 2025: मॉनसूनी बारिश ने आम लोगों का जीना बड़ा मुश्किल कर दिया है । भरतपुर के कुछ गाँव ऐसे है जहाँ बाढ़ आने से हजारों ग्रामीण बेघर हो गए है । खासकर बांध के नजदीक गाँव वाले इलाके जो है ना बाढ़ की वजह से उनको भारी नुकसान पहुँचा है । किसानों के लिए बारिश आफत बनकर बरस रही है । खेतों में लगी खरीफ की फसल डूब चुकी है मवेशियों के लिए चारा बचा ही नहीं है । भरतपुर और धौलपुर से हमारी खास खबर । मॉनसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है । जिले के विभिन्न गाँव ऐसे है जिनमें बाढ़ के हालात पैदा हो गए है । 

संबंधित वीडियो