Rajasthan News: काला हिरण शिकार मामले (1998 Blackbuck Poaching Case) में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की किस्मत का फैसला आज जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में हो सकता है. आज इस चर्चित मामले से जुड़ी दो अहम अपीलों पर एक साथ सुनवाई हो रही है. पहली, सलमान खान की अपील, जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा को चुनौती दी है. दूसरी, राज्य सरकार की 'लीव टू अपील' (अपील की अनुमति के लिए याचिका), जिसमें सह-अभियुक्त सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है. #salmankhan #rajasthan #jodhpur #highcourt #rajasthan