राजस्थान के बीकानेर सेक्टर में सीमा पार से बढ़ती ड्रोन घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा कदम उठाया है। BSF ने DRDO द्वारा विकसित स्वदेशी एंटी-ड्रोन गन प्रणाली का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह रेडियो-आधारित प्रणाली लगभग ढाई किलोमीटर के दायरे में ड्रोन के सिग्नल को बाधित कर उन्हें मार गिराने में सक्षम है। यह तकनीक नशीली दवाओं, हथियारों की तस्करी और खुफिया निगरानी जैसी खतरनाक गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। देखिए, इस नई तकनीक की तैनाती और BSF अधिकारियों का इस पर क्या कहना है।