Rajasthan News: राजस्थान में सीकर शहर के रामलीला मैदान में शुक्रवार शाम कोचिंग में पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे छात्र की बाइक के सामने अचानक आवारा सांड आ गया. बाइक के सामने अचानक सांड आने से बाइक सांड से टकरा गई और सांड ने छात्र के सीने में सींग घुसा दिया. जिससे छात्र की पसलियां टूट गई. घायल छात्र को आसपास के लोगों ने अस्पताल. जिसके बाद उसका सीकर के SK अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायल छात्र का नाम विनोद है. #RajasthanNews #SikarNews #BullAttack #StudentInjury #SikarAccident #StrayBull #VinodInjured #SKHospital #SikarRamleela #RajasthanAccidents #MotorcycleAccident #StudentAccident #RajasthanRoadAccident #AnimalIncidents #RajasthanHealth