आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, कोटा में जमकर हुआ बवाल

Kota Sandeep Sharma Case: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जिले के कनवास कस्बे में रविवार दोपहर युवक संदीप शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और बवाल मच गया. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी अतीक अहमद के पिता की मांस की दुकान और मकान को आग के हवाले करने की कोशिश की गई, वहीं सड़कों पर टायर जलाकर रास्ते जाम कर दिए. हालात को काबू में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इधर, प्रशासन ने आरोपी अतीक के घर पर बुलडोजर एक्‍शन किया. देर शाम मृतक के पोस्‍टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. #KotaNews #MurderInKota #TensionInKanwas #JusticeForSandip #CrimeInRajasthan #ProtestInKota #RoadBlocked #DemandForJustice #KanwasIncident #RajasthanLatestNews

संबंधित वीडियो