Bundi city Of Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में यूं तो देखने के लिए सांस्कृतिक विरासत है लेकिन कुदरत ने छोटी काशी बूंदी को प्राकृतिक रूप से भी काफी सुंदर बनाया है. प्रदेश में ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक बूंदी जिला भी है. जो अपने कई शानदार महलों, किलों के लिए जाना जाता है. बूंदी लड़ाइयों और पौराणिक इतिहास का गवाह बना है. हाड़ी रानी से लेकर वीर कुंभ की शौर्य गाथा बूंदी के इतिहास और भी मजबूत बनाती है. #bundi #rajasthan #latestnews #viralvideos