CA Final Result 2025: आज द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से 2025 में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परिणाम मिलेंगे जयपुर की नेहा खानवानी ने ऑल इंडिया टॉपर रहते हुए फर्स्ट रैंक हासिल की, उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप-I में 244 और ग्रुप-II में 261 अंक हासिल करते हुए 600 में से कुल 505 अंक प्राप्त किए. नेहा खानवानी जयपुर की रहने वाली हैं नेहा ने दोनों ग्रुप में एक साथ परीक्षा दी थी और डिस्टिंक्शन के साथ सफलता हासिल की,