राजस्थान (Rajasthan) में पार्टियों ने अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में बैठकों का दौर जारी है. वहीं विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी भारत आदिवासी पार्टी (Bhartiya Adivasi Party) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 12 सीटों पर अपने नेता तैनात किए हैं. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति के लिए लोकसभा की तीन सीटें आरक्षित हैं. इनमें से 2 सीटें दक्षिणी राजस्थान में है.