CBSE 12th Result 2025: Khushi Shekhawat ने CBSE 12th Board Exam में हासिल किया देश में दूसरा स्थान

CBSE 12th Result 2025 Rajasthan Topper: सीबीएसई ने देश भर में 12वी का रिजल्ट आज ( 13 मई) को जारी कर दिया है. जिसमें परीक्षा में 88.39 स्टूडेंट पास हुए है. वही राजस्थान के अजमेर रीजन में भी 90.4 फीसदी स्टूडेंट पास हुए है. उसमें से सीकर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाले खुशी शेखावत ने 99.80 फीसदी नंबर हासिल कर पूरे देश में दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. 

संबंधित वीडियो