नवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान में शक्ति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है! इस वीडियो में देखिए अजमेर, जयपुर और उदयपुर के गरबा पंडालों की शानदार तस्वीरें, जहां बच्चे, युवा और बुजुर्ग सब मिलकर मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा और उत्साह व्यक्त कर रहे हैं. रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे लोग डांडिया की धुन पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. यह सिर्फ एक नृत्य नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का जीवंत उदाहरण है. इस बार गरबा कार्यक्रमों में उत्साह अपने चरम पर है, जहां हर कोई इस उत्सव का भरपूर आनंद ले रहा है.