हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में एथेनॉल फैक्ट्री (Ethanol Factory) के विरोध में आज जंक्शन धान मंडी में किसानों की विशाल महापंचायत (Mahapanchayat) हो रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पूरे इलाके में धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है। मौके पर करीब 1400 पुलिसकर्मी तैनात हैं और ट्रैक्टरों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। किसानों का दावा है कि इस महापंचायत में 20,000 से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। विधायक अभिमन्यु (Abhimanyu) भी मंच से किसानों को संबोधित कर रहे हैं। प्रशासन ने किसानों को वार्ता का न्योता दिया है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं।