Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में चोरियों की वारदातों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. पुलिस चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने से पहले ही चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू कस्बे में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटर उखाड़कर करीब 6 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरों ने इतनी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया कि दुकान का शटर तोड़ने से लेकर चोरी करने तक का काम केवल एक मिनट में पूरा कर लिया गया. 13 सेकंड में दूकान का शटर तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है.