Chittorgarh News:सर्दी की दस्तक के साथ ही लोगों का खान-पान और रहन-सहन काफी बदल जाता है...और कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी डिमांड सर्दियों में ही ज्यादा होती है...और इन्हीं चीजों में आता है देसी गुड़...सर्दी का मौसम आते ही देसी गुड़ की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है...चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे के आस-पास का क्षेत्र इन दिनों गुड़ की सौंधी खुशबू से महक उठा है...चित्तौड़गढ़ का देसी गुड़ हाईवे से गुजरने वाले लोग अपने साथ ले जाना नहीं भूलते...क्या है चित्तौड़गढ़ के देसी गुड़ की खासियत देखिए इस रिपोर्ट में... #chittorgarhjaggery #chittorgarh #latestnews #viralvideo #rajasthan