Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में एक अनोखा चढ़ावा चढ़ाया गया है। कारोबारी मांगी लाल जारोली ने भगवान सांवलिया सेठ को चांदी का पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित किए हैं। दरअसल, कारोबारी ने भगवान से एक मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। इस खुशी में उन्होंने यह चढ़ावा चढ़ाया है। सांवलिया सेठ मंदिर में रोजाना लाखों-करोड़ों के चढ़ावे चढ़ाए जाते हैं, जो भगवान के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाता है।