क्रिस्मस (Christmas) , जो अक्सर विदेशी त्यौहार के रूप में माना जाता है, अब भारत में भी अपनी विशेष पहचान बना चुका है. विभिन्न राज्यों में इसे स्थानीय रंगों के साथ मनाया जाता है, जैसे झारखंड (Jharkhand) में जहां लड़कियाँ स्थानीय लय में क्रिस्मस गीत गाती हैं. मणिपुर (Manipur) में भी इस साल हिंसा के जख्मों को भरने का प्रयास हो रहा है, जबकि असम में चर्चों को सजाकर ईसा मसीह के जन्म की कहानी सुनाई जाती है. कोलकाता और अन्य शहरों में भी क्रिस्मस की धूम मची है, जहां भारतीय रंगों के साथ यह त्यौहार मनाया जा रहा है.