बिदासर कस्बे के मंडी बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम पर पुलिस ने दबिश दी. यहां अरमानी कंपनी का लोगो लगाकर नकली कपड़े बेचे जा रहे थे. यूनाइटेड एंड कंपनी (United and Company) के दिल्ली प्रतिनिधि शोभा राज (Delhi Representative Shobha Raj) ने शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने शोरूम से नकली माल जब्त कर लिया.