राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले की सबसे बड़ी सरदारशहर कृषि उपज मंडी (Sardarshahar Agricultural Produce Market) में पिछले 11 दिनों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई कि जा रही है. सरदारशहर कृषि उपज मंडी में संभाग में सबसे ज्यादा मूंगफली की आवक हो रही है. इस बार किसानों को मूंगफली में बाजार भाव से सरकारी खरीद केंद्र पर 1500 से 2000 रूपए प्रति क्विंटल के ज्यादा दाम मिल रहे है. इतने दिन तक प्रतिदिन 40 किसानों की मूंगफली की तुलाई हो रही थी. वहीं अब उसे बढ़ाकर प्रतिदिन 100 किसानों की मूंगफली की तुलाई की जा रही है.