राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर के नैणासर सहित कई गांवों में इन दिनों ग्वार में झुलसा रोग का प्रकोप होने से ग्वार की फसल नष्ट हो रही है, जिसके कारण किसान चिंतित है. बारिश के कारण मौसम में ज्यादा नमी बढ़ने से ग्वार फसल को बीमारियों ने जकड़ना शुरू कर दिया है. #rajasthannews #heavyrain #flood #rain #farmer #latestnews