राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएंटी संघर्ष समिति का महापड़ाव रविवार को तनावपूर्ण माहौल में तब बदल गया जब राष्ट्रीय राजमार्ग-162 पर जाम लगाने के बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच टकराव हो गया. संघर्ष समिति की ओर से प्रशासन से बातचीत चल रही थी, लेकिन वार्ता विफल होने के बाद भीड़ उग्र हो गई. आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पूरे घटनाक्रम के बाद राजमार्ग को खाली करवाया गया, लेकिन क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.