Churu का जवान देश की सेवा में शहीद, Ladakh के Dras Glacier में Patrolling के दौरान हादसा

  • 1:08
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू निवासी जवान सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. राजगढ़-सादलपुर तहसील के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी सेना की यूनिट 5 GR में नायक के पद पर लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में तैनाती थी. शहीद जवान का पार्थिव देह मंगलवार को सुबह राजगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचेगा. इसके बाद तिरंग यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

संबंधित वीडियो